NGC द्वारा दिवंगत बरुण भुजेल की मौत की न्यायिक जांच की मांग, वहीं दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ से मुलाकात टली
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कालिम्पोंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 के कमिश्नर बरुण भुजेल की पुलिस हिरासत में निर्मम मौत के बाद आज नेशनल गोरखालैंड कमेटी (NGC) के सदस्य कालिम्पोंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवकर देवान एवं अन्य सदस्य केटी भूटिया की अगुवाई में कालिम्पोंग बार एसोसिएशन में एक प्रस्ताव पारित कर के भुजेल की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। NGC ने भुजेल की पुलिस हिरासत में मौत पर संवेदना जताते हुए इस मुहिम को देवान एवं भूटिया की अगुवाई में आगे भी जरूरी कदम उठाने के लिए निर्णय किया है।
NGC टीम का गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात टली
एनजीसी की टीम द्वारा आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। लेकिन गृहमंत्री के व्यस्त शिड्यूल के कारण आज होने वाली मुलाकात टल गई है। कमेटी के सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार कल गृहमंत्री एनजीसी की टीम के साथ मुलाकात कर सकते हैं। जिसमें कमेटी गोरखालैंड समेत अन्य समस्याओं को गृहमंत्री के संग चर्चा कर सकते हैं।
Post a Comment